मौसम बदलाव से चर्म रोगियों की संख्या में हुआ इजाफा
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) राजकीय उपजिला अस्पताल में इन दिनों बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों के मरीज सामने आ रहे हैं। अस्पताल में लोग खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द व अन्य बीमारियों से ग्रसित हो अस्पताल पहुंच रहे है। अस्पताल प्रभारी डॉ नरेंद्र यादव ने बताया कि अस्पताल में इन दिनों मौसमी बीमारियों के मरीज चिकित्सकों को दिखाने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे है। अस्पताल की ओपीडी एक हजार के ऊपर पहुंच गई है। चिकित्सकों को दिखाने के लिए लोग बड़ी संख्या में अस्पताल में देखे जा रहे है। डॉ. यादव ने बताया कि मौसम में आये बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है। इन दिनों खांसी, जुकाम, बुखार व सिर दर्द के मरीज सामने आ रहे है। इन दिनों मौसम में बदलाव के चलते लोगों को खानपान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि मौसम में बदलाव आने के साथ ही अस्पताल में चर्म रोग के मरीज भी बढ़ रहे है। जिसके लिए अस्पताल में करीब डेढ़ सौ से अधिक चर्म रोग के मरीज सामने आ रहे है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को घण्टो तक खड़े होकर चिकित्सकों द्वारा लिखी जांच करवानी पड़ती है। जिसके चलते अस्पताल में दिनभर मरीजों व उनके परिजनों की लाइन व भीड़ देखने को मिलती है।