प्रारंभिक शिक्षा के अध्यापकों को गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए टीके
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक शिक्षा के अध्यापकों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए टीकाकरण के लिए प्रारंभिक शिक्षा के 201 कर्मचारियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाएं गए थे जहां दोपहर 3:00 बजे तक लगभग 90 कर्मचारियों को टीके लगाए जा चुके थे गौरतलब है कि टीकाकरण अभियान में चिकित्सा विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, रेवेन्यू विभाग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों को टीके लगाए जा चुके हैं इसके बाद अब शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को टीके लगाए जा रहे हैं
टीकाकरण के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया है l किसी तरह की कोई घबराहट या किसी को भी चक्कर आने की शिकायत नहीं मिली है l विश्व में कोरोना महामारी के कारण अनेक लोगों की जान चली गई थी और अनेक लोगों को रोजगार छूट गया था l इसके लिए कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है l इसमें किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है l जब भी नंबर आए बेफिक्र होकर टीकाकरण लगवा लेना चाहिए l किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण होने के बाद किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई! देश में फैल रही कोरोना महामारी से बचाव का वैक्सीन टीकाकरण यही उपाय है l