श्री गोविन्द देव परोपकारी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित योग कक्षा
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) रानोता गांव में ग्रामीण आरोग्य हेतु श्री गोविन्द देव परोपकारी ट्रस्ट द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवा बुजुर्ग बच्चे एवं महिलाओं ने योगाभ्यास किया। योग विस्तारक एवं योगा ट्रेनर गीता शर्मा के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र में योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से आरोग्य प्राप्ति हेतु जन मानस को प्रेरित करते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर बल दिया। योग प्रचारक एवं योगा इन्स्ट्रेक्टर केदार नाथ ने कक्षा में उपस्थित सभी को योगाभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि योग से मानव जीवन आरोग्य प्राप्त करने में सक्षम है केवल इसे अपनाने की जरूरत है नियमित योग करना एवं कराना जिस दिन स्वभाव बन जायेगा उस दिन से योग द्वारा सभी प्रकार के आरोग्य तन व मन में घटित होने लगेगा। इस मौके पर दीप प्रज्जवलित श्रीचरण चौधरी द्वारा किया गया बेरका सरपंच कल्लू ,चरण सिंह, स्वर्ण सिंह, चन्द्र वती, बबिता, नीलम, शारदा,बृजेश आदि मौजूद रहे।