संगम यूनिवर्सिटी में भू सूचना विज्ञान विश्लेषण और विकास पर एक्सपर्ट इंटरेक्शन सत्र का आयोजन
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
संगम यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा भू सूचना विज्ञान विश्लेषण और विकास पर ऑनलाइन एक्सपर्ट इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग प्रमुख अनुराग शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गो मैप सॉल्यूशन की सह संस्थापक दीपाली श्रीवास्तव रही, जिन्होंने में जिओ -इन्फार्मेटिक्स विभाग के विद्यार्थोयों को भौगोलिक सूचना तंत्र, रिमोट सेंसिंग के प्रयोग और महत्त्व के बारे में बताया | इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, दूरसंचार, शिक्षा, पर्यावरण सहित अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक सुधार लाने की दिशा में इसकी अहम भूमिका के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया
कार्यक्रम के दौरान संगम यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो डॉ करुनेश सक्सेना ने विद्यार्थियों को जिओ -इन्फार्मेटिक्स क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी रोज़गार अवसरों के बारे में जानकारी दी | इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो डॉ राजीव मेहता ने विद्यार्थियों को स्मार्ट सिटी निर्माण के लिए जीआईएस की जरुरत के बारे में बताया। कार्यक्रम का सञ्चालन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी आशीष वर्डिया द्वारा किया गया एवं अंत में जिओ -इन्फार्मेटिक्स विभाग प्रमुख लोकेश त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।