कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मध्य नजर जिला कलेक्टर ने ली सभी समाज व वर्गों की अहम बैठक

शहर में रात्रि 9 बजे से बाजार बंद, कर्फ्यू शुरू - श्री नकाते

Apr 1, 2021 - 11:34
 0
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मध्य नजर जिला कलेक्टर ने ली सभी समाज व वर्गों की अहम बैठक

जिले में प्रतिदिन 5000 व्यक्तियों की वैक्सीनेशन की सुविधा, प्रत्येक वैक्सीनेशन केन्द्र पर 5 टीम बनाकर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक हो वैक्सीनेशन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को रोकने एवं वैक्सीनेशन को लेकर धर्मगुरु, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, समाजसेवी , प्रबुद्धजन, गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ता सहित जिलास्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर सभागार में हुई । जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना के प्रकरणों में लगातार इजाफा हो रहा है इसको लेकर काफी समय से प्रशासन द्वारा समझाइश, अपील व चालान भी किए जा रहे हैं ।
श्री नकाते ने बताया कि शहर में रात्रि 9 बजे से बाजार बंद करने व कफ्र्यू लगाने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं एवं बगैर मास्क एवं कफ्र्यू संबंधी नियमों की अवहेलना करने पर दुकानें ,मैरिज गार्डन सीज करने व बिना परमिशन कार्यक्रम करने तथा सार्वजनिक जगहों पर भीड़ भाड़ पर चालान तथा ऐसे वाहन जो संख्या से ज्यादा यात्री बैठा रहे हैं उनके वाहन जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी ।साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिदिन 5000 वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कर ली गई है एवं कामकाज से जुड़े  व नौकरीपेशा वाले आमजन के लिए अब सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक  प्रत्येक वेक्सीनेशन केंद्र पर पांच टीमें बनाकर टीकाकरण किया जाएगा जिससे भीड़ भाड़ ना हो वह आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
 जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा ने कहा कि ‘‘जान है तो जहान है’’ जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन का लक्ष्य जिले में अंतिम व्यक्ति का भी टीकाकरण करना है साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए कि कोविड गाईडलाइन व कफ्र्यू का पालन ना करने पर चालान करे एवं सख्त कार्यवाही की जाए ।
जिला चिकित्सा अधिकारी श्री मुश्ताक खान ने भी कोरोना रोकथाम, वेक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी व बताया कि वैक्सीनेशन से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है
आमजन ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाएं जिससे कि किसी प्रकार का खतरा ना रहे । उन्होंने बताया कि जो भी आमजन वैक्सीनेशन के लिए आ रहे है वे भूखे पेट न आए व साथ में एक फोटो पहचान पत्र भी लेकर आए। जिला कलक्टर ने समाज के सभी वर्गों का प्रशासन का सहयोग करने पर आभार प्रकट किया वह साथ ही उम्मीद करी कि आगे भी प्रशासन का  ऐसे ही सहयोग करते रहे एवं आमजन को कोविड-19 की गाईडलाइन की पालना कराने को लेकर समझाईश की जाए ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुश्री वंदना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह जोधा सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................