प्रदेश में दलितों पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा 12 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा भीलवाड़ा के तत्वाधान प्रदेश में लगातार दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ,प्रथम नागरिक भीलवाड़ा नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक ,भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक एवं अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष पूरण डीडवानिया के नेतृत्व में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र में दलित युवक की निर्मम हत्या, झालावाड़ जिले के पिडावा क्षेत्र में दलित लड़की के साथ बलात्कार एवं निर्मम हत्या और कामा क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप के संदर्भ में महामहिम को ज्ञापन सौंपा गया डीडवानिया ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से दलितों पर अत्याचार निरंतर बढ़ रहे हैं अपराधियों में भय नाम की कोई चीज नहीं है महामहिम राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करने एवं अपराधियों में भय पैदा हो, आए दिन दलितों पर हो रहे अत्याचार पर सरकार अंकुश लगाएं दलितों पर हो रही घटनाओं पर तुरंत प्रभाव से लगाम लगाकर उक्त तीनों घटनाओं के दोषियों को फांसी की सजा एवं उम्र कैद की सजा दिलवाने एवं आर्थिक मदद तुरंत प्रभाव से दिलवाये जाने की मांग की है अन्यथा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान मै उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री हीरालाल बोहरा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ,हेमंत पायक, हीरालाल रेगर, राजेश जीनगर ,जगदीश खटीक संदीप नायक , यंवती लाल ,संजय डीडवानिया शंकर लाल बलाई, डूंगरमल कोली प्रवक्ता कैलाश सोनी ,जिला मीडिया सह प्रभारी अंकुर बोरदिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे