गणेश पुरा विधालय में 35 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया
गुरला/ बद्री लाल माली
गुरला:-35 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में रोड सेफ्टी से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालशंकर दाधीच और ईश्वर लाल रैगर, प्रधानाचार्य राजेश पवार, की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, इस अवसर पर बाल शंकर दाधीच ने कहा की बच्चों जब तक 18 वर्ष आयु के ना हो तब तक किसी भी तरह का दोपहिया वाहन नहीं चलना चाहिए क्योंकि यह गैरकानूनी है और साथ में बच्चे इस उम्र तक मेच्योरिटी का अभाव रहता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है रूट ऑपरेशन मैनेजर मूलचंद खीची ने बताया कि सड़क आज के परिवेश में हमारी जिंदगी का एक महत्त्वपूर्ण जरिया है जिस पर हर कोई व्यक्ति पैदल व वाहन से चलता है और वाहन चालक को स्वयं के चलने के साथ-साथ औरों को भी सड़क पर चलने के अधिकारो को समझते हुए वाहन चलाना चाहिए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी लाई जा सकती है साथ ही कार्यक्रम में रोड संबंधित विभिन्न प्रकार की शॉर्ट फिल्म, चलचित्र, आदि का प्रदर्शन कर बच्चों से प्रशनोत्री कार्यक्रम किया गया व विजेता को पुरस्कार दिए गए इस अवसर पर सेफ्टी ऑफिसर अमित इंदुलकर, पैरामेडिकल अरुण कुमार नायर, राजेंद्र सिंह, राजू सिंह, आरपीओ प्रकाश सरगरा, आरपीवीडी लखन व स्कूल के अध्यापक झावरमल जाट, नारायण लाल रेगर, अर्पिता जोशी, उपस्थित थी