आम जनमानस के लिए संकट मोचन साबित हुए , एसडीएम दातागंज
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी प्रदेश के बदायूँ की तहसील दातागंज के उपजिलाधिकारी धर्मेद्र कुमार सिंह, शीतलहर के चलते, कड़ी ठंड के चलते आम जनमानस , गरीबों, बुजुर्गों, राहगीरो ,बेजुबानो के लिए संकट मोचन साबित होते दिखाई दे रहे है, आप को बताते चले कि कड़ी ठंड को देखते हुए उन्होंने तहसीलदार दातागंज को लिखित पत्र के साथ निर्देशित करते हुए कहा कि राहगीरो के लिए साफ सुंदर रैनवसेरा को देखते हुए निरीक्षण करना सुनिश्चित करतें रहे,साथ ही जनपद की अन्य तहसीलों की अपेक्षा दातागंज एस डी एम, दातागंज तहसील में सर्वाधिक गरीबों को बुजुर्गों, बिधवा महिलाओ के साथ साथ मन्दबुद्धि जनों को शीत लहर ठंड के चलते गर्म कंबल देते दिखे, उन्होंने बेजुवानों के हित में तहसील क्षेत्र की समस्त नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, ग्राम प्रधानों को लिखित पत्र भेज कर निर्देशित किया कि गौशाला में आलाव की अच्छी व्यवस्था करें, जिसका आकस्मिक निरीक्षण समय-समय पर मेरे द्वारा किया जाएगा,,
साथ ही एसडीएम दातागंज नें दातागंज से बदायूँ, बरेली, शाहजहांपुर आदि मेन मार्गो पर एक्सीडेंट न हों इसके चलते वाहन स्वामियों के हित में फोग पट्टी बनने को लेकर संबधितों को लिखित पत्र भेजा था,जिसके चलते
फोग पट्टी बनी, और एसडीएम दातागंज संकट मोचन बनकर लोगों को हादसा का शिकार बनने से बचाया जिससे कई जाने बची,एसडीएम दातागंज ने इस कड़ी ठंड को देखते हुए बिधवा, बुजुर्गो के हित में तहसील दातागंज में गर्म कंबल देते हुए तहसील स्टाफ़ को उनके लिए विशेष प्राथमिकता देते उनके घर जाकर समस्या का निस्तारण करने को लेकर तहसील स्टाफ़ को निर्देशित किया, जिसके फरियादियों को न्याय के प्रति विश्वास दिलाने के साथ ही एसडीएम दातागंज ईमानदारी कर्तव्यनिठा की कार्यशैली के चलते 18 घंटे काम करने के चलते दातागंज तहसील को विकास की ओर ले जाने का कार्य किया, जिससे तहसील दातागंज ने प्रदेश में आई जी आर एस निस्तारण में प्रथम नंबर प्राप्त किया, आज एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह की लगन मेहनत के चलते पूरे प्रदेश में दातागंज तहसील का एक विशेष दर्जा हैं।