सहाडी स्कूल के मामले को लेकर रिंकी वर्मा ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) युवा कांग्रेस नेत्री अलवर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अलवर ग्रामीण रिंकी वर्मा एडवोकेट ने बुधवार को जिला कलेक्टर अलवर को ज्ञापन दिया और बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहाड़ी में छात्र द्वारा जय भीम नमस्कार बोलने पर एफ आई आर नंबर 164/ 2001 पुलिस थाना खेडली में अध्यापक सत्यवान सैनी एवं भारत भूषण शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ लेकिन इन अध्यापको के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसको लेकर ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई कर बर्खास्त करने की मांग की है रिंकी वर्मा ने बताया कि 20/3 /2021 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहाड़ा तहसील कठूमर जिला अलवर में कक्षा 7 का छात्र आदर्श कुमार पुत्र खूबी राम जाटव अपने स्कूल के अध्यापक सत्यवान सैनी को जय भीम नमस्कार की जिससे सत्यवान सैनी को गुस्सा आ गया और आदर्श कुमार की पिटाई कर दी इसी मामले को लेकर एडवोकेट रिंकी वर्मा ने जिला कलेक्टर को लिखित ज्ञापन में बताया कि ऐसे तुच्छ मानसिकता वाले अध्यापक सत्यवान सैनी भारत भूषण शर्मा स्कूल प्रशासन की कार्यशैली की अपने स्तर पर यथा उचित जांच कराकर दोषी अध्यापकों स्कूल प्रशासन के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई अमल में लाकर बर्खास्त करवाने की अनुशंसा करने की मांग की है और ग्राम वासियों के विरुद्ध पुलिस थाना खेड़ली तहसील कठूमर जिला अलवर में झूठा मुकदमा दर्ज कराया है उसे खारिज करने की मांग की है