हाइटेंशन लाइन की चिंगारी ने खड़ी गेहूं की फसल कर दी खाक, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरण सिंह) मुंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम जसाई में खेत के ऊपर से निकली 11 केवीए हाइटेंशन लाइन से मंगलवार देर सांय निकली चिंगारी से निर्धन किसान मुकेश जाट की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिसको लेकर सरपंच जसाई वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को किसान को मुआवजे देने की मांग करते हुए एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा। सरपंच वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही चल रही तेज हवाएं चल रही थी, अचानक देर सांय किसान मुकेश के खेत के पास से गुजर रही 11हजार केवी हाइटेंशन लाइन में उड़ी चिंगारी से उसके खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग भड़क गई। खेतों में लगी आग को देखकर किसानों ने फायर बिग्रेड को सूचित किया और पूर्व सरपंच रामकुमार, डॉ. फूलसिंह, राजेन्द्र अध्यापक, वीरेंद्र सरपंच, सतेंद्र चौधरी, आशीष गुलिया, जगदीश, ईश्वर आदि ग्रामीणों की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते, तब तक खेत मे लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। बुधवार को सरपंच वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किसान मुकेश को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।