लालदास मंदिर और गुरुद्वारे में हुई चोरी की वारदात में शामिल चौथा मुलजिम गिरफ्तार
नौगावां (अलवर, राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) नौगावां क्षेत्र में 8 मार्च की रात को शेरपुर स्थित लालदास मंदिर में अज्ञात चोरों ने दीवार कूदकर मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा लेकिन तिजोरी का सेंटर लॉक ना टूट पाने के कारण चोरी करने में सफल नहीं हुए परंतु चोरों ने मंदिर परिसर में बनी कैंटीन से 2 बैटरी,इनवर्टर, 2 पीपे तेल, दो सिलेंडर, एक भरा एक खाली तथा गल्ले में से ₹22750 नकदी तथा अन्य कीमती सामान चुरा लिया था इन्हीं चोरों ने 9।मार्च की रात को दशमेश नगर मुबारिकपुर स्थित गुरुद्वारे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।गुरुद्वारे से दानपेटीका को चुरा लिया जो गुरुद्वारे से करीब 300 से 400 मीटर दूरी पर टूटी हुई अवस्था में मिली तथा दानपेटिका में रखी करीब 1 से डेढ़ लाख रुपए की राशि गायब मिली। गुरुद्वारे के समीप स्थित घरों से दो मोबाइल चोरी किए। चोरी की वारदात में कुल 4 लोग शामिल थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए साइक्लोन सैल व मुखबिर तंत्र की सहायता से 72 घंटे में ही 3 मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चौथा मुलजिम घटना के वक्त से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए नौगावा थानाधिकारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह डीएसपी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुलजिम को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। वारदात में शामिल चौथे मुलजिम तालिम पुत्र नूर मोहम्मद जाति मेंव उम्र 22 साल निवासी इब्राहिम का बास थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार कर नौगावा थाने लाया गया। थानेदार द्वारा गठित टीम में एसएचओ मोहन सिंह, एएसआई जगदीश प्रसाद, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल जगमोहन, महेंद्र सिंह शामिल रहे