अपनी जिंदगी जीने के लिए लोगों की जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद में कोराना संकट के चलते झोलाछाप चिकित्सकों ने अपनी दुकान लगाकर अपनी जिंदगी जीने के लिए दुसरो की जिंदगी से खेलना शुरू कर दिया है। जिसकी बानगी आपको अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर ग्राम कांकरा बर्डोद के प्रवेश द्वार के सामने देखने को मिलेगी। जहां पर कुछ दिनों से तम्बू लगाकर बैठे एक झोलाछाप चिकित्सक ने शिव शक्ति औषधालय का बैनर लगाकर अपनी दुकान जमा रखी है। इस औषधालय पर आपको छोटी बड़ी बिमारियों सहित हर मर्ज की दवा मिलेगी। जिसका पुरूषों के तीस रू ए़ंव महिलाओं के लिए बीस रू परामर्श शुल्क तय है। इनकी दुकान का बैनर देखकर देहात क्षेत्र के लोग इनके चक्कर में फंस जाते हैं। फिर उनको जिंदगी और मौत से जुझना पड़ता है। कुछ दिनों तक तो ये लोग अपनी दुकान लगाते हैं बाद में स्थान और शहर बदल लेते हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस राजमार्ग पर स्थानीय प्रशासन सहित जिले के आला अधिकारियों की आवाजाही बनी रहने के बाद भी सड़क किनारे बैठे झोलाछाप चिकित्सक के क्लिनिक पर किसी की नजर नही है। साथ कस्बे में अन्य जगहो पर बैठो बिना डिग्री के क्लिनिक चलाने वाले चिकित्सकों पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। स्वास्थ विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत के चलते प्रशासन आने की सुचना पर ये लोग रफूचक्कर हो जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।