कोराना संक्रमित चार दिन से चला रहा था सैलून, स्वास्थ विभाग टीम ने किया पाबंद
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित ग्राम कारोडा निवासी कोराना संक्रमित एक व्यक्ति बीते चार दिन सैलून का संचालन कर रहा था। बुधवार को ग्राम के लोगों को सैलून संचालक का कोराना संक्रमित होने, एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारेंटाइन करने के बाद सैलून का संचालन करने का पता चला तो जागरूक ग्रामीणों ने बर्डोद सैक्टर प्रभारी डा संदीप यादव को इसकी जानकारी दी। सुचना मिलते ही सैक्टर प्रभारी डा संदीप यादव ने तत्काल ही स्वास्थ कर्मियों को मौके पर भेजकर कोराना संक्रमित सैलून संचालक की दुकान बंद करवाकर खरी खौटी सुनाई। और उसे होम क्वारेंटाइन रहने के लिए पाबंद किया। साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करने निर्देश दिए। वहीं गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही। बर्डोद सैक्टर प्रभारी डा संदीप यादव ने बताया कि क्षेत्र में लोगों की लापरवाही के कारण दिन प्रतिदिन कोराना संकट बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सैक्टर क्षेत्र में अगर कोई भी कोराना संक्रमित मरीज़ होम क्वारेंटाइन की पालना नहीं करता है तो स्वास्थ्य विभाग को तत्काल ही इसकी सूचना दे। वहीं उन्होंने आमजन से कोराना संकट से सुरक्षित रहने के लिए बचाव ए़ंव सरकार की गाइड लाइन की अनुपालना करने की अपील की है।