क्लस्टर कैंप और राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्र.सिं.बा.राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर एवं ई.एल.सी. द्वारा क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. हरमल रेबारी ने मतदान हेतु मतदाता पंजीयन तथा श्रमदान के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि रासेयो के स्वयंसेवक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं को जागरूक करने में महती भूमिका निभा सकते है। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजीत जगरिया ने बताया कि क्लस्टर कैंप में 18 वर्ष से अधिक आयु के 40 छात्रों एवं 36 छात्राओं ने वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से स्मार्ट फोन द्वारा मतदाताओं का पंजीकरण किया। इसमें उपखण्ड कार्यालय से सूचना सहायक संजय कुमार मीणा एवं निर्मल कुमार ने मतदाता पंजीयन में आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों की शिविर में सक्रिय सहभागिता रही। स्वयंसेवकों के क्लस्टर कैंप में मतदाता पंजीकरण पश्चात् महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। डॉ. हंसराज सोनी ने स्वयंसेवकों के श्रमदान को समाज के लिए अनमोल बताया। इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रो. मूलचन्द खटीक, डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, प्रो. सत्यजीत जेटली, प्रो. जयकृष्ण त्रिपाठी, प्रो. अतुल कुमार जोशी, प्रो. नेहा जैन उपस्थित रहे।