विकास के मुद्दे पर सभी लोग जाति और पार्टी से ऊपर उठ कर मिलकर काम करे - विश्वेन्द्र सिंह
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -17 अक्टूबर ड़ीग और कुम्हेर उप खंडों का चौमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है पर इसमें आमजन का सहयोग जरूरी है। चुनाव की बात अलग है लेकिन विकास के मुद्दे पर हम कांग्रेस भाजपा कम्युनिस्ट नहीं सिर्फ डीग के निवासी हैं ।यह बात रविवार को डीग की हिंदी पुस्तकालय समिति के 95 वे स्थापना दिवस पर समिति के अरुण सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और डीग - कुम्हेर के विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कही उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और सरकार की तरफ से विकास की खूब सौगाते आएंगी। लेकिन हम सब को विकास कार्यो में आगे आकर अपना योगदान देना होगा। हिंदी पुस्तकालय समिति के विकास के लिए भी उन्होंने लोगों से जयपुर आकर अपनी बात सरकार के सामने रखने तथा कस्बे के लोगों से भी इसमें अपना सहयोग देने की बात कही। विधायक सिंह ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है। किसी साहित्यकार कवि के लिए उसके लेखन और कविता के लिए मिलने वाला पुरस्कार उसमें ऊर्जा का संचार करता है इसलिए श्री हिंदी पुस्तकालय समिति द्वारा किया गया है यह आयोजन एक सराहनीय कदम है।
इस मौके पर काव्य गद्य, कहानी सहित साहित्य की विभिन्न विधाओं व पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान देने बाली प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि विधायक सिंह और कार्यक्रम के अध्यक्ष लूपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता , विशिष्ट अतिथि खाटू श्याम के महंत ललित मोहन ओझा और पालिका के अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया द्वारा माल्या दुपट्टा श्रीफल शाल और नगद पुरुस्कार राशि के साथ साहित्यकारों का सम्मान किया गया। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष मान सिंह यादव ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यकार कला प्रेमी और कस्बे के प्रमुख लोग उपस्थित थे। विधायक विश्वेंद्र सिंह ने रविवार को ही कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की ओर से कृषि उपज मंडी के माध्यम से किसानों को निशुल्क सरसों के बीज वितरित किए।