ज्वलशील पर्दाथ से दुकान में लगी आग, पटटी टूटी समान जलकर राख
पुलिस व प्रशासन रवैया कही बडी घटना को अंजाम ना दिलादे
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी तहसील के गांव पिपलखेड़ा में शुक्रवार को ज्वलनशील पर्दाथ बेचने वाली दुकान में आग लगने से दुकान की पटटी टूटी, समान जलकर राख ,जनहानि होने से टली ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। हल्का पटवारी मौके पर पहुचकर जानकारी जुटाई है।
हल्का पटवारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया है की पिपलखेडा गांव में गोपालगढ़ जाने वाले मार्ग पर स्थित मदन पुत्र लल्लू मेव ,समसू पुत्र सरदार मेंव किराऐ की दुकान में जो ज्वलनशील पर्दाथ बेच रहा था। बिजली गुल होने के कारण रोशनी की वेकल्पिक व्यवस्था से ज्वलीनशील पर्दाथ दे रहा था। अचानक आग पकडने से दुकान मे आग लग गई। देखते देखते आग ने भंयकर रूप ले लिया। जिसमें रखा समानजल कर राख हो गया। आग के कारण दुकान की पटटी टूट कर गिर गई गनीमत यह रही की कोई जन हानि नही हुई । तहसील में मोैका रिर्पोट बनाकर भेज दी है।
क्षेत्र में हर सडक़ मार्ग के किनारे ज्वलनशील पर्दाथ (पेट्रोल, डीजल) बेचने का करोबार बडे पैमाने पर चल रहा है।जिसको स्थानिय प्रशासन हल्के मे लेकर बडे हादसे का इंतजार कर रहा है। वही पेट्रोल पम्प मालिक भी जानते हुए अनजान बने रहकर हर किसी को किसान होने की आड में केन, ड्रमो में ज्वलनशील पर्दाथ बेचा जा रहा है। वही पिपलखेडा की घटना होने के बाद पुलिस व प्रशासन मामले को रफादफा करने मे जुटा है।
- राजवीर सिह (थाना प्रभारी गोपालगढ़) का कहना है कि:-आग की सूचना मिली पर काबू पाने की सूचना मिलने के कारण पुलिस भी मोके पर नही पहुची।आग के कारण का पता नही है।
- रमेश चंद वर्मा (नायव तहसीलदार पहाडी़) का कहना है कि:- पिपलखेडा में समसू व मदन की दुकान मे आग लगी है जो तेल वगैरहा बेचते है। पटवारी ने अभी मौका रिर्पोट बना कर नही भेजी है।