सीएमएचओ ने किया ड़ीग सीएचसी का औचक निरीक्षण, भर्ती वार्ड में भीड़ पर जताई नाराजगी
ड़ीग -(भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह ने सोमवार को सीएचसी डीग का औचक निरीक्षण कर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की प्रगति एवं जेनरेटर कक्ष,फाउंडेशन आदि निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर और सीएचसी प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा को इनको अतिशीघ्र 7 दिवस में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ सिंह ने सीएचसी के इंडोर वार्ड,प्रसूता वार्ड, लेबर रूम, ओपीडी आदि का अवलोकन किया
तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पाराशर को खंड की समस्त सीएचसी पीएचसी कोबिड की आर टी पी सी आर तथा रैट सैम्पलिंग बढ़ाने, समस्त बकाया भुगतानों को पूर्ण करने, परिवार नियोजन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव आदि के लक्ष्य शत प्रतिशत अर्जित करने, कोबिड टीकाकरण को गति प्रदान करने,राजकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक लाभार्थी को लाभ देने एवं एसवीवाई योजना का लाभ लेने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने भर्ती बार्ड के निरीक्षण के दौरान परिजनों की भीड़ पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सीएससी प्रभारी को आगे से भर्ती बार्ड के अंदर भर्ती रोगी के साथ एक परिजन रखने के निर्देश दिए।