क्षतिग्रस्त राजमार्ग के कारण कोयले से भरा ट्रेलर पलटा, ग्रामीणों ने राजमार्ग दुरुस्त करने की मांग
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर बीती देर रात्रि को नंगला रूंध के समीप संतुलन बिगड जाने से कोयले से भरा ट्रेलर पलट गया। हादसे में ट्रेलर , और डिजल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण करीब पांच सो लीटर डिजल सड़क पर बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेलर भीलवाड़ा से कोयले भरकर अलवर की तरफ जा रहा था कि राजमार्ग पर गहरे गड्ढे के कारण ट्रेलर का संतुलन बिगड जाने से ट्रेलर पलट गया। गनीमत रही कि चालक और परिचालक सुरक्षित बच गए। आपको बता दें कि बीते एक दिन पूर्व भी इसी राजमार्ग पर बेरापुर ढाणी के समीप बाजरे की बोरियों से भरा ट्रक पलटा गया था। साथ ही बीते दिनों अनेकों हादसे हो चुके हैं। किसान आंदोलन के चलते राजमार्ग पर वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण यह राजमार्ग जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। राजमार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। राजमार्ग को तत्काल दुरुस्त करने के लिए ग्राम पंचायत बर्डोद के पूर्व सरपंच रामौतार सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर, मानवाधिकार आयोग सुरक्षा संगठन के मनीष सोनी, कुलदीप चौधरी, बेरोजगार महासंघ के जिला अध्यक्ष राहुल यादव, किसान मोर्चा के सुबेसिंह चौहान, सहित राजमार्ग पर दैनिक यात्रा करने अशोक गुर्जर, विजय सैनी, देवेन्द्र कुमार, राजेंद्र सैनी, ललीत सैन, भानुप्रताप, सहित ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने की मांग की है।