चौकीदार को मारपीट कर घायल कर जनरल स्टोर पर की चोरी
सभी दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे बंद, चोरी की पहचान होने में आ रहे परेशानी
अबोहर (फाज़िल्का, राजस्थान/ सत्यनारायण शर्मा) अबोहर के गली नं. 9 मेन बाजार में रात अज्ञात चोरों ने चौकीदार पर हमला कर चावला जनरल स्टोर का ताला तोड़कर कुछ नगदी व नए नोट व नोटों के हार चोरी कर फरार हो गये। चोरों ने इसके अलावा और किसी चीज को हाथ नहीं लगाया। मिली जानकारी अनुसार दुकानदारों ने एक चौकीदार शिवमंगल को चौकीदारी के लिए रखा हुआ है। इस चौकीदार को अज्ञात चोरों ने रात्रि समय घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए फरीदकोट रैफर किया गया है। पूरे बाजार में सीसीटीवी कैमरे अंदर लगे हुए हैं दुकानों के बाहर कोई कैमरा नहीं लगा हुआ है। कुछ दुकानदार रात्रि के समय कैमरे बंद कर देते हैं। जब सुबह चोरी की वारदात की सूचना मिली तो डीएसपी संदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की है कि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवायें और रात्रि समय कैमरे बंद न करें। यदि कैमरे चलते होते तो चोरों की पहचान आसानी से हो जाती। उन्होंने बताया कि चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस पार्टी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चौकीदार के ब्यान भी लिये जायेंगे। प्रवीण चावला ने बताया कि चोर उनकी दुकान से नए नोटों की गड्डियां व नोटों के हार चोरी करके ले गये हैं। चोरी लगभग 1 लाख रूपये की बताई जा रही है।