भोड़की स्टेडियम के मुख्य द्वार का कलक्टर ने किया लोकार्पण
गुढ़ागौडजी, (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखण्ड के भोड़की गांव में जन सहयोग से बने स्टेडियम के मुख्य द्वार का गुरुवार को जिला कलक्टर यूडी खान ने फीता काटकर लोकार्पण किया, इस द्वार का निर्माण सूबेदार मदनलाल गढ़वाल की स्मृति में 8 लाख की लागत से करवाया गया है जिला कलक्टर ने द्वार का निर्माण कराने वाली सोनी देवी व उनके पुत्र महेश राकेश दिनेश नरेश को साधुवाद देते हुए कहा कि भोड़की गांव में 70 लाख रुपए के जन सहयोग से स्टेडियम बनने से गांव का गौरव बढा है वहीं युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर नरेंद्र गिल ने की
विशिष्ट अतिथि जोधपुर नगर निगम में उपायुक्त राकेश गढ़वाल, उपखंड अधिकारी लाडनूं अनिल गढ़वाल, तहसीलदार सोनू आर्य, प्रधानाचार्य ग्यारसी देवी ,सरपंच नेमीचंद जांगिड़, ढानिया सरपंच सरोज देवी, विद्याधर गिल , ताराचंद गुप्ता, श्याम सुंदर सौथलिया , हरलाल सिंह गढ़वाल राष्ट्रपति से सम्मानित खेल प्रशिक्षक जय सिंह धनखड़ थे संचालन जगदेव सिंह गोदारा ने किया
समिति अध्यक्ष गिरधारी लाल गुप्ता ने आभार जताया
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच प्रहलाद सिंह गिल, गणेश गुप्ता ,शिव राम गोदारा, कमल जाखड़, जयराम भगत, बनवारी गढ़वाल ,जगदीश गढ़वाल श्रीचंद्र डूडी सहित काफी लोग उपस्थित थे