कोरोना से बचाव के उपाय बताकर आमजन को किया जागरूक
राजस्थान के नागौर किले के मकराना शहर के बंधन कोननगर टीएसपी संस्था के तत्वावधान में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत गुरुवार को जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर वायरस से बचाव के उपाय बताए गए। ग्राम पंचायत जूसरी के वार्ड पंच प्रतिनिधि मोहसीन अली चौहान, समाजसेवी कज्जु ठेकेदार, समसुदीन लोहार व अब्दुल रहमान शाह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ब्रांच मैनेजर मोहम्मद सलीम ने बताया कि अभियान चलाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं, कोरोना से बचाव के लिए सभी का सहयोग जरूरी हैं। इस दौरान आमजन को लॉकडाउन के दौरान घरों पर ही रहने, सोशियल डिस्टेंस बनाए रखने, मास्क का प्रयोग करने, बार बार साबुन से हाथ धोने सहित सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करने की अपील की। इस दौरान संस्था के क्षेत्रीय अधिकारी एरिया कॉडीनेटर रमेश हलदार, ऑडीटर श्रीराम, सीओ योगेश, नदीम अली सहित अन्य मौजूद थे।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद