बिजली निगम की विजलेंस टीम की कार्यवाही, तीन बिजली चोर पकडे लगाया 2 लाख का जुर्माना
बयाना (भरतपुर,राजस्थान) बयाना कस्बे में विद्युत चोरी की रोकथाम के लिऐ बुधवार को बयाना के विद्युत निगम के सर्तकता दल ने अभियान चलाकर तीन लोगो के यहां बिजली चोरी पकडते हुऐ उन पर दो लाख रूपया का जुर्माना लगाया है। विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता विवेक शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से लाॅकडाउन के बाबजूद बिजली बढने व ट्रांसफार्मर जलने और बार बार विद्युत गुल होने से विद्युत निगम को विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में काफी समस्या हो रही थी। वहीं बिजली चोरी की भी जानकारी मिल रही थी।
विद्युत निगम की ओर से बुधवार को कनि. अभियन्ता अभियन्ता अभिषेक गुप्ता, पंकजसिहं, राजेश धाकड के नेतृत्व में बिघुत कर्मियो की टीम गठित कर कस्बे की भरतरी कालौनी, शनिदेव कालौनी,नगला स्टोर, पोस्ट आफिस वाली कालौनी एवं आदर्श नगर में जांच की गई। जिससे एक बार तो बिजली चोरो में हडकम्प मच गया। कई लोगो ने आनन फानन में अपने बिजली जम्फर खींच लिये। मगर फिर भी बिजली निगम के सर्तकता दल की टीम ने तीन लोगो को मौके पर ही बिजली चोरी करते पकडा। जिन पर दो लाख रूप्या का जुर्माना लगाया गया है। सहायक अभियन्ता ने बताया कि बिघुत व्यवस्था को सुचारू बनाये जाने और विद्युत उपभोक्ताओ को बेहतर सुविधाऐ देने तथा बिजली की चोरी व छीजत की रोकथाम के लिऐ यह अभियान अब निरन्तर जारी रहेगा। विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन के बाबजूद बयाना में प्रतिदिन 7 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही थी। इस कार्रवाही के बाद अब काफी गिरावट आने की संभावना है। वहीं समय पर बिजली का भुगतान कर रहे उपभोक्ताओ को अघोषित विद्युत का सामना नही करना पडेगा।