भिवाड़ी के गांव सैदपुर में लोगों को कोविड वैक्सीन के बारे में सामुदायिक रेडियो एफएम 24 द्वारा किया गया जागरूक
भिवाड़ी (अलवर,राजस्थान/ शयम नूरनगर) मानव मंगल विकास समिति भिवाड़ी द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो 90.8 एफएम 24 भिवाड़ी के द्वारा लाॅयंस एंड लियो क्लब के सहयोग से यूनिसेफ और सीआरए के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम ''सबकी है जिम्मेदारी देश के वैक्सीनेशन की है बारी'' के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कल 16 मार्च दिन मंगलवार को सैदपुर गांव के हाडिया मोहल्ला के धर्मशाला में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव मंगल विकास समिति की ओर से सेक्रेटरी जमशेद खान और रेडियो एफएम 24 से चित्रा शर्मा के नेतृत्व मे आरसी चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मोगली ग्रुप के बच्चों और रेडियो टीम से आरजे आशीष झा द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए गांव के निवासियों को कोविड-19 के टीके के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर लाॅयंस क्लब से डॉ राजेंद्र और डॉक्टर कृष्णा ने गांव के लोगों को कोविड-19 के टीके से जुड़ी हुई भ्रांतियों को दूर करते हुए अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। वहीं लाॅयंस क्लब के प्रेसिडेंट विनय गुप्ता ,सेक्रेटरी सावित्री और कोषाध्यक्ष नरेश दायमा साथ ही आरसी चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी गुंजा चौहान ,वॉलिंटियर सौम्या जैन ने कोविड-19 से बचाव के एहतियातन उपायों को अपनाने की सलाह दी। इस दौरान रेडियो टीम से आसिफ खान, सीनियर आरजे सनी कश्यप, आशीष झा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।