महत्वपूर्ण अवसरों पर प्रत्येक शिक्षक को पौधरोपण कर उसके संरक्षण की लेनी चाहिए जिम्मेदारी - बलाई
रायपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्रत्येक शिक्षक को शिक्षक दिवस सहित महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधरोपण कर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए तभी पर्यावरण शुद्ध होगा। उक्त विचार प्रधानाचार्य भेरूलाल बलाई ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थित महाराणा प्रताप उद्यान में पौधरोपण के अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व छात्रों के समक्ष व्यक्त किए। पर्यावरण प्रभारी रमेशचंद्र वैष्णव ने बताया कि इस विद्यालय में पिछले 5 वर्षों से प्रत्येक महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाने के प्रति आमजन में विशेष संदेश देकर प्रेरित किया जा रहा है। इस संदेश के माध्यम से क्षेत्र में हरियाली बढ़ती जा रही है। सभी शिक्षकों को भी इस दिशा में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्राध्यापक सत्यनारायण गुर्जर, जसवंतसिंह चौधरी, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मणसिंह शेखावत, वरिष्ठ कार्यालय सहायक सुरेशकुमार हेड़ा, जमादार लक्ष्मीलाल वर्मा, छात्र कमलेश शर्मा, महेंद्र गंवारिया, नरेंद्र टांक, भंवर प्रजापत, नवीन सुथार, राहुल सालवी,अमन खटीक, दुर्गेश सुथार, पंकज गवारिया आदि उपस्थित थे। कक्षा 10 के महेंद्र, नरेंद्र, नवीन, भंवर,पंकज ने पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।