25 परिवारों को दो से अधिक बेटियां होने पर किया सम्मानित
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समारोह में 7 बेटियां वालों का भी हुआ सम्मान
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 25 परिवारों में दो या दो से अधिक बेटियां होने पर सम्मानित किया गया, समिति प्रवक्ता महावीर समदानी ने बताया कि पूर्व प्रधानाचार्य अशोक व्यास, प्रोफेसर जगदीश कोगटा ,एस -टेक के डायरेक्टर कैलाश तोतला, पूर्व अधीक्षण अभियंता ओपी हिंगड़, पूर्व अभियंता अक्षय कोठारी के आतिथ्य में दो या दो से अधिक बेटियां होने पर 25 परिवारों को सम्मानित किया गया उन्हें साल दुपट्टा पहनाकर मेवाड़ी पगड़ी से स्वागत किया गया प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए समारोह में एक परिवार के सात बेटियां होने पर भी उनका विशेष सम्मान किया गया इस अवसर पर अशोक व्यास ने कहा कि बेटियां विलक्षण प्रतिभा की धनी मल्टीटाक्सीस होती है वह सभी तरह के एक साथ कई कार्य आने पर भी उन्हें सुलभता से निभा लेती है प्रोफेसर कोगटा ने कहा कि एक सामाजिक सर्वे में भारत में 100 परिवारों में 72 परिवारों में लड़के माता-पिता से दूर रहते हैं या अलग रहते हैं या उनकी सेवा नहीं करते हैं उसमें भी शहरी क्षेत्र का प्रतिशत ज्यादा है उन्होंने कहा कि दो परिवारों को निभाने वाली बेटियां ही है जो हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर देश विदेश में भारत का परचम फहरा रही है दया शंकर शुक्ला श्यामसुंदर पारीक, प्रशांत समदानी आदि मौजूद थे समारोह का संचालन पार्षद इंदु बंसल ने किया