बिना मास्क वालो पर की कार्यवाही तो कोरोना नियमो के बारे में किया जागरूक
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ,अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा ,नगर पालिका चेयरमैन रामअवतार मित्तल ,सहित पार्षद मौजूद रहे जिन्होंने नगर कस्बे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख जलेबी चौक डीग चुंगी ,इंदिरा सर्किल सीकरी चुंगी ,बस स्टैंड गांधी पार्क में आम लोगों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों के बारे में जागरूक किया सही जो लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे उनके चालान कांटे ,वही स्थानीय प्रशासन के द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के आदेश के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देख राज्यभर सहित कई जगह पर सख्ती बढ़ा दी गई है लोगों को मास्क लगाने के लिए पहली प्राथमिकता दी जा रही है उन्हें बताया जा रहा है कि बगैर मास्क कहीं आना-जाना नही है और ना ही बैठना है पहली प्राथमिकता मास्क की है जिसको लेकर सभी ने अपना सकारात्मक सहयोग दिया इस अवसर पर पार्षद फतेह चंद सैनी, अकरम खान एहसान कुरेशी आदि मौजूद रहे