कामां एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने ली सीएलजी की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीना) कोरोना संक्रमण की दिनों दिन बढ़ती रफ्तार को देखकर राज्य सरकार द्वारा जो गाइडलाइन है जारी की गई है उन्हें आमजन तक पहुंचाने के लिए आज कामा थाने पर सीएलजी सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया। एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने सीएलजी मीटिंग में आए सभी सीएलजी सदस्यों को कोरोनावायरस को लेकर विस्तृत चर्चा की और अपने क्षेत्र में जो गाइडलाइन जारी की गई है उनकी पालना करते हुऐ प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
साथ ही थाना अधिकारी कमरुद्दीन खान ने सरपंच संघ व व्यापार वर्ग से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में त्यौहार व शादियों का भी समय शुरू हो रहा हैं जिनमें आप लोगों का सहयोग प्रशासन के लिए काफी लाभदायक रहेगा हमे सभी एकजुट होकर सहयोग करेंगे तभी कोरोना की बीमारी से निजात पा सकेंगे। सीएलजी सदस्यों से कोरोना गाईड लाईन का पालन करवाने की की गई अपील साथ ही सभी संरपच अपने अपने गांव के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के। लिए प्रेरित करने की की गई । शादी समारोह में जगह के अनुसार भीड़ भाड़ न हो और मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग समय-समय पर करते रहे जिससे कोरोनावायरस बीमारी से बचाव हो सके।