विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन ट्रस्ट भारत ने मनाया शिक्षक दिवस
भीलवाड़ा (राजस्थान/ रविवार को शहर के राजकीय उच्च माध्यमिवक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में विश्व शांति दूत डॉक्टर सुनीता खोकर की अध्यक्षता में शिक्षक दिव हर्षोल्लास से मनाया गया,, स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक एवं अध्यापक भागचंद सोमानी राजेश कुमार शर्मा एवं स्कूल स्टाफ को माल्यार्पण कर व एक पौधा एवं एक -एक पेन भेंट कर स्वागत कर सम्मानित किया
संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ खोकर ने बताया कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण में पहला नीव का पत्थर है
शिक्षक ही शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते हैं शिक्षकों के हाथों में ही है बच्चों का भविष्य निर्भर है विद्यार्थी अच्छी शिक्षा पाकर अपने राष्ट्र का निर्माण और समाज का निर्माण करते हैं
कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीता खोकर प्रदेश प्रभारी पारस घावरी जिला अध्यक्ष गोपाल लाल लोट संयोजक शिवकुमार घावरी रवि लोट सहित सभी ने मिलकर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रकृति की रक्षार्थ के लिए मुख्यत पीपल नीम जामुन शीशम करंज आदि के पौधे लगा कर सरंक्षण का जिम्मा लिया, इस दौरान विद्यालय स्टाफ ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीता खोकर एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियों धन्यवाद ज्ञापित कर संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की।