श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न: 5100 रूद्राक्ष वितरण की सभी तैयारियां हुई पूर्ण
भीलवाडा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की एक बैठक मंदिर परिसर मे आयोजित की गई जिसमे सभी सदस्यो ने 11 से 13 जुलाई तक होने वाले 5100 अभिमंत्रित रूद्राक्ष के नि:शुल्क वितरण आयोजन के संबंध मे चर्चा की गई। श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी जगदीश हेडा ने बताया कि श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे आयोजित होने वाले 5100 रूद्राक्ष के नि:शुल्क वितरण आयोजन मे लोगो द्वारा उत्साह एवं आस्था के साथ पंजीकरण करवाया जा रहा है ।
आयोजन कमेटी सदस्य मुकेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक मे मां कामाख्या देवी आसाम तथा महाकाल उपासक श्री विनोद कुमार शर्मा द्वारा रूद्राक्ष अभिमंत्रित करने एवं वितरण करने संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है और लोगो का मंदिर से जुडाव किया जा रहा है इसी क्रम मे पंजीकृत सदस्यो तथा मंदिर निर्माण मे सहयोग करने वाले सदस्यो को प्राथमिकता के आधार रोजाना प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मंदिर परिसर मे ही अभिमंत्रित रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा । इस बैठक मे दिनेश सेन, अमित काबरा, अनिल न्याती, संजय तापडिया, कमल नयन लड्ढा , तुलसी राम माली, सोनू माली, सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ।