गोविंदगढ़ में 23 मिमी बारिश मकान गिरने से 19 वर्षीय युवती की मौत 1 घायल
जिले के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को अच्छी बारिश हुई जिसमें सबसे ज्यादा 116 मिमी किशनगढ़ बास में दर्ज की गई, तेज बारिश के चलते नसवारी गांव में एक मकान धराशाई हो गया जिसमें एक 19 वर्षीय युवती नजराना की मौत हो गई जबकि एक 15 वर्षीय बालिका मुस्कान घायल हो गई,
पीड़ित परिवार के मुखिया साहून खान ने बताया कि उसका परिवार रात्रि को मकान में सो रहा था एक कमरे में उसकी दोनों लड़कियां रहती थी, रात को बारिश के दौरान अचानक मकान की छत गिर गई। छत गिरने के साथ हुए धमाके की आवाज सुनकर लोगो की भीड़ जमा हो गई, पड़ोसियो व ग्रामीणो ने लगभग मलबे मे दबी लडकी की आवज सुनी लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद मुस्कान को मलबे मे से बाहर निकाला गया जबकि बड़ी बेटी नजराना को निकालने मे लगभग 1 घंटा लगा गया, दोनों लड़कियां मकान के मलबे में दब गई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने 19 वर्षीय नजराना को मृत घोषित कर दिया|
सूचना मिलने पर पटवारी ने मौके पर पहूंचकर नुकसान का पर्चा तैयार किया, वही मौके पर पहूचे प्रशासन ने कहा कि पिडित परिवार कि हर संभव मदद की जाएगी,
सरपंच अनवर खान ने बताया कि पीड़ित परिवार के बाकि लोग पास ही बनी दुकानों मे सो रहे थे जो हादसे का शिकार होने से बच गए साथ ही बताया कि पीड़ित साहून के पास एक पुराना मकान था जो गिर गया अब उसके पास रहने को केवल 2 दुकाने बची है, मकान गिरने से हुए हादसे मे 2 बेटियो सहित 5 बकरियो की भी मौत हो गई