आधार सेवा केन्द्रों पर नया आधार नामाकंन पूर्णतया निशुल्क, अवैध वसूली पर करे शिकायत
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महुआ सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के महुआ ब्लाक प्रोग्रामर भारत शर्मा ने बताया की महवा ब्लाक में वर्तमान में तीन आधार मशीन संचालित हैं जो की राजीव गाँधी सेवा केंद्र रामगढ़ ,सलेमपुर थाना और मंडावर में संचालित हैं उक्त आधार केन्द्रों पर जाकर किसी भी आयु वर्ग के आधार निशुल्क बनवाए जा सकते हैं | इन सभी आधार सेवा केंद्र पर नया आधार कार्ड बनवाना चाहे वो किसी भी आयु वर्ग का हो निशुल्क हैं तथा युआईडीआई ने दिल्ली तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रूपये निर्धारित हैं Uबायोमेट्रिक अपडेट का अर्थ आँखों की पुतली और हाथो की उंगलिया अपडेट करने से हैं ,तथा डेमोग्राफिक अपडेट के लिए सरकार द्वारा 50 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया हैं डेमोग्राफिक अपडेट का अर्थ नाम ,पिता का नाम ,लिंग,पता,तथा उम्र,मोबाइल नंबर अपडेट करने से हैं | इसके अलावा किसी भी प्रकार का शुल्क आधार केन्द्रों पर नहीं लिया जावेगा | आधार का फॉर्म पूर्णतया निशुल्क हैं | इस बाबत अगर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो आम जन लिखित शिकायत सूचना प्रोधोगिकी एवं संचार विभाग के जिला ऑफिस जिसका मोबाइल नंबर 01427-224335 तथा ब्लाक ऑफिस भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र नई तहसील धन्तुरी में भी दे सकते हैं |तथा आधार केन्द्रों की शिकायत ईमेल के माध्यम से भी की जा सकती हैं |