ब्लॉक निष्पादन की बैठक आयोजित
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित पचायत समिति सभागार मे उप खण्ड अधिकारी रवि कुमार विजय की अध्यक्षता में ब्लॉकनिष्पादन समिति की बैठक आयोजित हुई
बैठक मे विद्यालय की भूमि पटटा . पेयजल , विधुत कनेक्शन , हाई टेशन लाइन को हटाने सहित , शौचालय रिपेयर, चार दीवारी , स्टाफ उपस्थिति, रिकार्ड संधारण, हरित पाठशाला , अनुपयोगी सामान निस्तारण, निशुल्क पाठय पुस्तक सहित अनेक बिन्दुओ पर चर्चा हुई । उपखण्ड अधिकारी रवि विजय ने समस्त पीईईओ / संस्था प्रधानो को आगामी दिनों में विद्यालय खोलने से पूर्व क्या क्या तैयारी करनी है के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी साथ ही महवा तहसीलदार अभिषेक यादव व मण्डावर तहसीलदार ने भी जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल खोलने से पूर्व स्कूल की साफ सफाई करवाना जरूरी है वही विकास अधिकारी ने जिन विद्यालयो के पटटे नही बने है उनके लिए ग्राम सेवक व सरपच से ग्राम सभा में जाकर पटटा की फाइल देवे , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीना ने सभी पीईईओ संस्था प्रधानो को जानकारी देते हुए बताया कि बिना मास्क के किसी को भी विद्यालय में प्रवेश ना दे . कमरे के आकार के अनुपात से 50% बच्चो को ही कक्षा मे बैठाये , एसीबीईओ कैलाश गुप्ता ने एसडीएमसी / एसएमसी रजिस्टेशन की जानकारी दी । इस मिटिग में महुआ ब्लॉक के समस्त पीईईओ उपस्थित रहे।