कांग्रेस का ध्यान मोदी विरोध करने और वोटों की राजनीति में परास्त करने में लगा है कोरोना को परास्त करने में नहीं - अवस्थी
कोरोना महामारी संकट में भी कांग्रेस का व्यवहार चिंतनीय, 17 करोड कोरोना टीके लगना केंद्र सरकार की देन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनका ध्यान मोदी का विरोध करने व उनको वोटों की राजनीति में परास्त करने पर हैं कोरोनावायरस को परास्त करने में इनकी भूमिका नहीं लग रही है यह बात आज कोरोना महामारी के केंद्र सरकार के अच्छे प्रबंधन पर प्रदेश के निर्देशानुसार अपना वर्चुअल बयान जारी करते हुए कही
जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि विधायक अवस्थी ने वर्चुअल प्रेस बीट में कहा कि कोरोना महामारी में भी कांग्रेस जैसा व्यवहार कर रही हैं वह चिंता का विषय है अवस्थी ने अपने बयान में कहा कि पूरे देश मे केंद्र सरकार ने 17 करोड़ कोरोना वैक्सीन सभी राज्यों को दी हैं और अभी 50 परसेंट टीके जो भी आएंगे वह राज्य सरकारों को ही देगी अपने घर पर नहीं रखेगी जो राज्य सरकारों के लिए बहुत बड़ा सहयोग है लेकिन फिर भी राज्य सरकार जिस तरह कोरोना वैक्सीन के टीके की राजनीति कर रही है वह चिंतनीय विषय है उन्होंनेराज्य सरकार की प्रशासनिक विफलता बताते हुए आरोप लगाया कि वैक्सीन हम मुफ्त दे रहे हैं बल्कि सभी एमएलए के फंड से पैसा लेकर वैक्सीन दी जा रही है उस पर भी राज्य के चिकित्सा मंत्री राजनीति करने पर उतारू है
इनको देश की चिंता नहीं है इस विश्वव्यापी संकट काल में कोरोना की आपदा भारत पर अचानक आई तो कुछ समय में ही ऑक्सीजन के मामले में पूरे देश को मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर बनाया है जो अद्भुत व अकल्पनीय है
उन्होंने कोरोनाकाल महा संकट में भी कांग्रेस के व्यवहार को चिंतनीय बताते हुए देश हित में नहीं बताया महामारी के संकट काल में मिलजुल कर सामना करना चाहिए