प्रशासनिक अडंगो के बीच हुआ 35 यूनिट रक्तदान
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) आसीदं उपखंड के ग्राम आमेसर मे कोरोना महामारी के रक्त संकटकाल में आराध्य भगवान परशुराम जयंती को समर्पित सेवा भारती युवा मंडल आमेसर एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वाधान में लघु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय विधायक जबर सिंह सांखला, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, आसींद नगरपालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत, जिला परिषद सदस्य सुंदरलाल मेघवंशी, संघ के जिला कार्यवाह कमल शर्मा, मदन शर्मा बरसनी,सम्पत परिहार, ने भगवान परशुराम और महापुरुषों के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चार के साथ शिविर का शुभारंभ किया ।
शिविर संयोजक सांवरलाल भील ने बताया कि शिविर में सरकारी गाइडलाइन ,मास्क, सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विद्यापति ब्लड सेंटर अजमेर ने रक्तदान शिविर मे 1 मात्तृ शक्ति माया प्रजापत सहित 35 यूनिट का रक्त संग्रहण किया। शिविर में कृष्ण गोपाल शर्मा ,सुरेश पारीक, हंसराज शर्मा, राम गोपाल पुरोहित, सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी।जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश पुरी ने बताया कि प्रशासन ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है। यही कैंप महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष पर 9 मई 2021 को आयोजित होना था परंतु स्थानीय प्रशासन के असहयोगात्मक रवैया के कारण स्थगित किया गया एवम पुनः 14 मई 2021 को जिला सीएमएचओ भीलवाड़ा की अनुमति से महात्मा गांधी ब्लड बैंक टीम का गठन कर टीम को रक्त संग्रहण करने के लिए आदेशित किया गया परंतु फिर स्थानीय प्रशासन ने असंवेदनशील एवं द्वेष भावना पूर्ण जिला स्तर पर मौखिक रूप से मना कर दिया गया।
एवं जिला अस्पताल ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहण करने के लिए अपनी असमर्थता जाहिर कर दी।
इस प्रकरण से आज एक और जहां ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी चल रही है दूसरी ओर आयोजित इस प्रकार रक्तदान शिविरो में प्रशासनिक अडगें लगाए जा रहे है जिससे रक्त वीरो एवं इस क्षेत्र में सेवाए कर रही सामाजिक संस्थाओं के सभी पदाधिकारियों के हृदय को आघात पहुंचा हे। इस संपूर्ण विषय को जिलाधीश महोदय को अवगत करवाने एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह एवं सहयोगी संस्थाओं के सभी पदाधिकारियों ने यह निर्णय किया कि भविष्य में महात्मा गांधी ब्लड बैंक को कभी भी रक्तदान शिविर आयोजन करने के लिए आमंत्रित नहीं करेंगे।