काग्रेस की सरमीना निर्विरोध उपप्रधान बनी, निर्दलीय खेमा बगले झांकता रहा
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पचायत समिति पहाडी़ में मंगलवार को काग्रेस प्रत्याशी सरमीना को निर्विरोध उपप्रधान घोषित किया गया है। पंचायत समिति भवन में उपखण्ड एंव निर्वाचन अधिकारी संजय गोयल ने निर्वाचन क्षेत्र सख्या-8 की सरमीना व 11 की अपसना को पंचायत समिति सदस्य की शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सोपा है। दस बजे के बाद काग्रेस प्रत्याशी सरमीना ने उपप्रधान पद केलिएअधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। 11 बजे तक विरोध मे कोई भी दूसरा आवेदन नही आया। एक बजे तक पर्चा वापसी का समय समाप्त होने के बाद निर्वाचन अधिकारी संजय गोयल ने विधिवत निर्विरोध सरमीना को उप-प्रधान घोषित कर प्रमाण पत्र सौपकर शपथ दिलाई। उप प्रधान पद को लेकर खास चहल पहल नही रही है। इस मौके पर उपप्रधान की धोषणा के समय नवनिर्वाचित प्रधान भी नजर नही आऐ है।घोषण के बाद उपप्रधान को माला पहनाकर स्वागत किया गया मिठाई बाटी गई पटाके छोडे गए।
पंचायत समिति पहाडी में निर्दलीय जीते प्रत्याशी की सख्या सर्वाधिक 16 है। काग्रेस के 11 भाजपा के दो सदस्य विजयी रहे है। जनता ने भाजपा व काग्रेस के प्रत्याशी पर अविश्वास दिखाते हुए इन निर्दलीय प्रत्याशीयो काअपना मत दिया था। लेकिन जनता के विश्वास को धोखा कर काग्रेस की खेमे मे चले गए। लेकिन उनको उपप्रधानी के बजाय बगले झाकनी पडी है। अब देखना यह है प्रधान की टोली मे बनने वाली समिति में कौन-कौन हिस्सेदार बनता है।