अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन ने आनलाइन क्रोप कटिंग बहिष्कार के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
आमेसर (भीलवाड़ा,राजस्थान/ रामसुख मेघवंशी) अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन के आह्वान पर ऑनलाइन क्रॉप कटिंग कार्य का बहिष्कार का आव्हान है इसी संदर्भ में आज श्रीमान तहसीलदार साहब आसींद को माननीय मुख्यमंत्री महोदय व कृषि मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया अखिल राजस्थान राज्य संगठन जिला शाखा भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष भेरू लाल बलाई द्वारा बताया गया कि राजस्व क्रॉप कटिंग कार्य ऑनलाइन संपादित नहीं किया जाकर ऑफलाइन कार्य किया जाएगा इस अवसर पर कृषि प्रयोग संगठन के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह सहायक कृषि अधिकारी शंभूगढ़ शांतिलाल ढोली सहायक कृषि अधिकारी ब्रा.की.सरेरी, अब्दुल मजीद अंसारी, आसीन्द तहसील अध्यक्ष किशन सिंह, कविया बदनोर, तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार टेलर, कृषि पर्यवेक्षक सांवर लाल गुर्जर, दीना मेहरात, संजू पहाड़िया, अरुणा जीनगर, दिव्या मारू, कृष्णा चंदेल सोनिया रेगर, पार्वती कुमावत, उपस्थित रहे।