निजी स्कूल में फूटा कोरोना बम, 30 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश कुमार भूपेश ने जानकारी देते हुए बताया कि गुढ़ा के गैर सरकारी स्कूल में एक साथ 30 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं l इसके बाद उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश कुमार भूपेश स्थिति का जायजा लेने के लिए सबसे पहले सीएचसी गुढ़ा पहुंचे वहां की स्थितियों का जायजा लेकर के कोविड प्रभारी डॉ विकास कटेवा को दिशा निर्देश दिए कि जिस स्कूल में पॉजिटिव बच्चे आते हैं उनको तुरंत ट्रेस करना है साथ ही जिस जिस क्लास रूम में बच्चे पॉजिटिव आए हैं वहां के संस्था प्रधान को निर्देश देकर के 7 दिन के लिए वह क्लासरूम बंद करवाने हैं l और सम्पर्क वाले बच्चों की सैंपलिंग करवानी है जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आएगी तब तक उनको स्कूल के अंदर नहीं बुलाना है l साथ ही उसके बाद बीसीएमओं डॉ मुकेश भूपेश पहुंचे टैगोर स्कूल के अंदर गए जहां 18 बच्चे पॉजिटिव पाए गए l
वहां के बच्चों की सैंपलिंग करवाई और वहां के संस्था प्रधान को निर्देश दिए कि जिस क्लास रूम के अंदर पॉजिटिव बच्चे आए हैं व कोई भी बच्चा पॉजिटिव आता हैं उसकी सुचनातुरन्त चिकित्सा विभाग को देनी हैं l कॉविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालना करनी है उसके बाद डॉ भुपेश सीएचसी पोंख पहुंचे और पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को corona की तीसरी लहर के दौरान अलर्ट रहने के दिशा निर्देश दिए किसी भी परिस्थिति के अंदर चिकित्सा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिए।