आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा एक दिवसीय शारीरिक स्वस्थता कार्यशाला का आयोजन
भीलवाडा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) समाज सेवा के क्षेत्र मे सक्रिय संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा शारीरिक स्वस्थता कार्यशाला का आयोजन रखा गया। संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि देश मे मनाए जा रहे आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव की श्रृंखला मे सभी सदस्यो द्वारा आर सी व्यास काॅलोनी स्थित शिवाजी पार्क मे एक दिवसीय शारीरिक स्वस्थता कार्यशाला का आयोजन जयपुर से पधारे प्रसिद्ध फिटनेस स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग विशेषज्ञ श्री श्री कांत शर्मा एवं योगाचार्य डाॅक्टर उमा शंकर शर्मा के सानिध्य मे रखा गया जिसके अंतर्गत शरीर को निरोगी रखने तथा अपनी शारीरिक क्षमता को बढाने के लिए अनेक प्रकार की योग क्रियाओं के बारे मे बताते हुए योगाभ्यास कराया गया ।
फिटनेस कोच श्रीकांत द्वारा पूरे देश मे मनाए जा रहे आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर सभी देशवासियों के स्वस्थ व नियोगी रहने की कामना के साथ उपस्थित सभी 50 साधकों तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेल स्पर्धाओ मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी आंतरिक ऊर्जा के संचय तथा शारीरिक स्फूर्ति के लिए योग को साधने के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।
इस एकदिवसीय कार्यशाला मे संस्थान के सदस्य रामचंद्र मूंदडा, हितैन्द्र सोमानी, प्रशांत छाजेड,सुनील जागेटिया, सी एल गुप्ता , रश्मि साॅखला, हेमा मेहता, गौतम जैन , मोनिका नुवाल, नरेन्द्र डाड, नीलम काबरा, गोपाल शर्मा, सरोज काबरा, धाकड़ स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच व निदेशक रमेश धाकड़ सहित अनेक सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया एवं कार्यशाला का समापन सभी साधकों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान के साथ किया गया ।