बयाना मे कोरोना का कहर जारी दो दिन में मिले 19 कोरोना पाॅजिटिव मरीज, अब 334 हुए
बयाना,भरतपुर
बयाना (17अगस्त)। बयाना में बीते दो दिनों में कोरोना पाॅजिटिव के 19 नए मामले पाए जाने के बाद यहां कोरोना पाॅजिटिव का आंकडा 334 को पार कर गया है। कोरोना संक्रमण की यह बीमारी अब कस्बे की भांति गांवों में भी दबे पांव तेजी से फैलने लगी है। बयाना कस्बे की भांति गांवों में भी कोरोना संक्रमण के मरीज पाए जाने के बाद अब स्थानीय पुलिस व प्रशासन सहित मेडीकल विभाग ने भी सतर्कता और सक्रियता बढा दी है। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.निर्भयसिंह गुर्जर ने बताया कि अब बयाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की भांति यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी कोरोना की जांच के लिए सैम्पलिंग का कार्य तेजी से शुरू किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप गांवों में भी कोरोना पाॅजिटिव के मामले पाए जाने लगे है। बयाना में बनाए गए कोरोना केयर सेंटर में नए मरीजों को रखकर उनकी देखभाल की जा रही है। कुछ मरीज भरतपुर व जयपुर के सेंटरों में भर्ती रहकर अपना उपचार करवा रहे है। इधर कोरोना संक्रमित होने पर कोरोना से 20 दिन की जंग लडकर स्वस्थ होने के बाद वापस लौटे कोरोना वाॅरियर्स डाॅ.भरतमीणा ने बताया कि कोरोना व कोरोना की तांच से घबराने के बजाए सतर्कता व बचाव के उपाए अपनाने और कोरोना एडवाइजरी का पालन करने की विशेष जरूरत है। कस्बे की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले आने पर भी लापरवाह लोग व कई व्यवसाई भी अपनी हरकतों व कोरोना नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे है। कई फल सब्जी, खोमचा, हलवाईयों सहित गली मौहल्लों व गांवों में दुकानें चलाने वाले लोगों को तो जैसे कोरोना संक्रमण की कोई परवाह ही नही है। ऐसे लोगों की हरकतों को देखकर अब पुलिस प्रशासन व मेडीकल विभाग के लोग भी जैसे थक हार गए है। सोमवार को भी यहां 104 जनों के व रविवार को 33 जनों के सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भरतपुर भेजे गए। यहां अब तक 3821 जनों के सैम्पल लिए जा चुके है तथा ब तक पाए गए 334 कोरोना संक्रमितों में से मात्र 50 जनें एक्टिव स्थिती में है। जबकि शेष अन्य सभी स्वस्थ हो चुके है।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट