सरकारी स्कूल में हुआ कोरोना विष्पोट, एक साथ 15 बालिकाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
हिंडोली (कोटा-बारा/राजस्थान) प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जैसे जैसे बड़ा वैसे ही संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से वृद्धि होने लगी जिसके फलस्वरूप सरकार ने होली सहित अन्य त्योहारों पर भीड़ भाड़ ना करने एवं s.o.p. की गाइडलाइन की पालना करते हुए त्योहार मनाने की अपील की है
प्रदेश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है पूरे प्रदेश में विद्यालय शिक्षण संस्थान आदि में 50% बच्चे बुलाने के आदेश सरकार द्वारा दिए गए हैं ऐसे में कोटा बारा क्षेत्र के हिंडोली के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार देर शाम 15 बालिकाओं की कोविड-19 पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
प्रधानाचार्य प्रमोद वर्मा का कहना है कि एक बालिका जो अपने घर चली गई थी वह कोरोना संक्रमित पाई गई इस पर 112 बालिकाओं की सैंपल इन करवाई गई जिनमें से 15 बालिकाएं और कोरोना संक्रमित पाई गई जिन्हें पॉजिटिव मिलते ही चिकित्सा विभाग और प्रशासन की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार विद्यालय में अलग-अलग क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि सभी बालिकाएं एकदम स्वस्थ है उनमें किसी भी प्रकार का कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है बालिकाओं की देखभाल चिकित्सा विभाग की टीम विद्यालय में आकर कर रही है