गांव खेडामैदा निवासी वृद्ध की हुई मौत, एक दिन पहले लगा था कोविड-19 टीका
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर क्षेत्र के ग्राम खेडामैदा निवासी एक 68 वर्षीय वृद्ध की मौत रविवार को सुबह हो गई। मृतक के एक दिन पूर्व कोविड-19 का टीका लगा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।मृतक के पुत्र खेड़ामैदा निवासी श्यामसुंदर जाट ने कठूमर थाने पर मृग दी कि उसके पिता रघुवीर पुत्र गिर्राज सिंह शनिवार दोपहर 2:30 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेडा मैदा में वैक्सीनेशन करा कर आए थे ,कि उसकी आधा घंटा बाद घर पहुंच कर उनको बेचैनी होने लगी ।और पूरी रात ऐसे ही तबीयत खराब रही ।रविवार सुबह तबीयत खराब होने के चलते मृतक के परिजन पीड़ित रघुवीर को इलाज हेतु कठूमर अस्पताल लाए। तो डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर अलवर रैफर कर दिया ले।किन परिजन जल्दी की वजह से पीड़ित को खेरली ले जा रहे थे कि पीड़ित ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कठूमर अस्पताल किया गया। जहां डॉ हेमंत वर्मा के नेतृत्व में डॉ राहुल चौधरी व डॉ विकास अग्रवाल के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया ।और मृतक का सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब जयपुर भिजवा दिया
डां हेमंत वर्मा (प्रभारी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कठूमर) का कहना है कि- मृतक रघुवीर पूर्व में अस्थमा की बीमारी से पीड़ित था और दस्त होने एवं पेट में दर्द व सांस की तकलीफ के चलते उसके परिजन इलाज के लिए कठूमर अस्पताल लाए थे। गंभीर हालत में होने के कारण पीड़ित मरीज को आगे रेफर कर दिया गया।