देशव्यापी किसान आंदोलन ने फिर से ली अंगड़ाई
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान) लॉकडाउन खत्म होने के बाद किसान दोबारा से शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं और जो किसान आंदोलन लॉकडाउन के दौरान कमजोर होता दिख रहा था, उसको दोबारा से संजीवनी मिल रही है। शनिवार को लवली सिंह इंग्लैंड एंड ब्रदर्स शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे। वे अपने साथ किसानों के लिए आवश्यक जरूरी राहत सामग्री भी लेकर आये थे।
वे अपने साथ गर्मी व मच्छरों से लड़ने के लिए वोडामास, डिटॉल, वाशिंग पाउडर, साबुन, मैट व मच्छरदानी आदि आवश्यक सामान उचित मात्रा में लेकर आए थे, उसको आंदोलन पड़ाव पर डटे हुए किसानों को सौंपा। और साथ ही किसानों को यह आश्वासन भी दिया की जब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा और सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे व आंदोलन अपनी इसी गति से चलता रहेगा। आंदोलन कर्ताओं को किसी भी प्रकार की राहत सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम में साथी पवन दुग्गल, रामकिशन महलावत, सुरेंद्र खोकर, भीम आर्मी जिला सचिव सुरेन्द्र मेहरा, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह व पड़ाव पर बैठे अनेक किसान साथी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट:- संजय बागड़ी