मंदिर प्रांगण पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए किया गया वृक्षारोपण
नगर (भरतपुर, राजस्थान) नगर कस्बे के प्राचिन ऐतिहासिक मंदिर श्री गोपाल जी महाराज कुंडा मंदिर पर आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम किया ,जिंसमे बाबा केलावक्स सेवा समिति के सदस्य रामावतार मिटत, अशोक मित्तल, सुशील सराफ, लवेश मित्तल, सेलू मित्तल, प्रहलाद मित्तल ,पप्पू रजाना, महंत राधेलाल शर्मा, राजेन्द्र सराफ, दीपक शास्त्री, के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया जिंसमे श्री गोपाल जी महाराज ,राम मन्दिर परिसर में 21 पेड़ लगाए है जिंसमे पीपल, बरगद, शीशम, कड़ा बादाम, बेलपत्तर,आदि पेड़ लगाए है, वही उनके संरक्षण करने का भी संकल्प लिया है,उन्होंने बताया कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिय पेड़ लगाना जरूरी है क्योकि पेड़ो से हमे सबसे महत्तपूर्ण ऑक्सीजन प्राप्त होती है और मानव जीवन के स्वास्थ के लिए वृक्षारोपण लाभदायक है।
- रिपोर्ट:- लवेश मित्तल