हरित ऋषि डाॅ. हरिसिंह ने जन्मदिन पर पौधारोपण कर कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के सिगनौर के पूर्व सरपंच व केजीआई संस्थान के अध्यक्ष हरित ऋषि डाॅ हरि सिंह गोदारा ने रविवार को जन्मदिन पर बरगद व पीपल के पौधे रोप कर कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों का शिक्षा का जिम्मा लेकर जन्मदिन मनाया। डाॅ गोदारा के जन्मदिन के अवसर पर सेवा के विभिन्न प्रकल्प संपादित हुए यह जानकारी देते हुए लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया कि केजीआई संस्थान सिगनौर के अध्यक्ष डाॅ गोदारा ने आज जन्मदिन के अवसर पर कोरोना संक्रमण से माता पिता को खो चुके अनाथ बच्चो की शिक्षा की जिम्मेदारी की घोषणा करते हुए सेन्ट्रल स्कूल व एम जी महाविद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण विभाग गतिविधि के प्रान्तीय प्रचार प्रमुख विवेकानंद के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण, अम्बेडकर छात्रवृति, जरूरतमंद को भोजन किट उपलब्ध कराये गये। वहीं पर्यावरण संरक्षण अभियान को लेकर समर्पित राकेश राव घरडाना, राजेश गोदारा अगवाना, जमवाय ज्योति गौशाला भोडकी, सरपंच नेमीचंद जागिड, स्काउट संघ के खेतडी सचिव चिरंजीलाल शर्मा, सत्यपाल काटीवाल, बृजमोहन, महेन्द्र खन्ना, सुरेश चाहर, सुनील नेचु को श्रीमती मुंगेश्वरी देवी पर्यावरण प्रहरी सम्मान 21 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे एडवोकेट मोतीलाल सैनी, पूर्व सरपंच शिवराम गोदारा, कैलाश डुडी, देवकरण चौधरी, दिलीप स्वामी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के समन्वयक एडवोकेट मोतीलाल सैनी सबका आभार प्रकट किया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ गुढ़ा गोड्जी के सचिव सत्यपाल कांटीवाल को उनके द्वारा कोरोना काल में किये गये उत्कृष्ठ कार्यो के लिए पर्यावरण प्रहरी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
- रिपोर्ट:- सुमेरसिंह राव