कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता पोस्टर का किया विमोचन
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) लुपिन फाउन्डेशन एवं पीडी गल्र्स काॅलेज की ओर से मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर का विमोचन किया गया और 45 साल से अधिक के आयु के व्यक्तियों से वैक्सीनेशन एवं कोविड संक्रमण से जीवन सुरक्षा के लिए कोविड बचाव गाइडलाईन व सोशल डिस्टेंस की पालना,मास्क के उपयोग की अपील की गई। मुख्य वक्ता डाॅ.पवन धाकड ने कहा कि कोरोना से डरे नही,बल्कि लडे,मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस की पालना सहित कोविड-19 वैक्सीनेशन ही जीवन की रक्षक है। 45 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीन अवश्य लगवाए। लुपिन के शिवसिंह धाकड एवं विष्णु मित्तल ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण से मानव जीवन सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान जारी है,45 साल के अधिक आयु के व्यक्ति को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है और कोविड-19 से बचाव के उपाए बता कर पोस्टर लगाए जा रहे है और घर-घर कोरोना बचाव की गाईड लाइन की जानकारी देने के लिए पम्पलेट वितरण किए जा रहे है। कार्यक्रम में राजेन्द्रसिंह, धनवीरसिंह, रविन्द्रसिंह, विजयपालसिंह आदि ने पोस्टर का विमोचन किया।