दुजाना गांव में हुआ कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन, हुई धक्का मुक्की
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/बरकत खान) उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव में शुक्रवार को वैक्सिनेशन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 18 व 45 प्लस उम्र के 99 लोगो को वैक्सीन लगाई गई। नर्स ऊषा रानी जोधा ने बताया कि ग्रामीणों के सुविधा हेतु इस बार आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वैक्सिनेशन शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 99 लोगो का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए एक बार तो ग्रामीणों में पहले टीका लगाने चक्कर मे आपस मे धक्का मुक्की भी हुई जिससे एक बार तनाव की स्थिति बन गयी तनाव की स्थिति को देखते विद्यालय स्टाफ के ईश्वर सिंह ने भीड़ को नियंत्रित कर लोगो को टोकन जारी किये। वही कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डोज कम आने की वजह से वैक्सीन लगवाने के लिए हमकों बार बार लाइन लगानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग से 100 डोज से ज्यादा की मांग की ताकि सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जा सके। इस मौके पर नरेंद्र देवासी, हरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार मोबारसा आदि ने सहयोग किया।