पचलगी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीन टीकाकरण में टोकन लेने में उमड़ी भीड़
जिला कलेक्टर यूडी खान ने किया टीकाकरण शिविर का निरीक्षण, 460 लोगों के हुआ टीकाकरण
झुञ्झुनु जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वैक्सीन टीकाकरण का शिविर लगाया गया। सरपंच चंदा पालीवाल ने बताया कि टोकन लेने के लिए पचलंगी के दो राजस्व गांवों के लोग भी टीकाकरण करवाने के लिए पहुंच गए। लाइन बनाकर टोकन लेने के लिए कहा लेकिन लोग भीड़ जुटाकर टोकन लेने में कुछ देर के लिए व्यवस्था को भंग कर दिया । उसके बाद पुलिस ने व्यवस्था को ठीक करवाई। पचलगी पीएचसी के प्रभारीडॉक्टर पंकज कुमार व विवेकशील मीणा ने बताया कि शिविर में 460 लोगों के वैक्सीन टीकाकरण किया गया। लोग अधिक आने पर कुछ लोगों के टीकाकरण नहीं हो सका घर पर वापस जाना पड़ा। गांवो के दौरे पर आए जिला कलेक्टर उमरउद्दीन खान ने टीकाकरण शिविर का जायजा लिया। लोगों को पूछताछ की। आगे और डोज आते ही बाकी लोगों के टीकाकरण करवाने का आश्वासन दिया। प्रशासन की टीम में उदयपुरवाटी एसडीएम राजेंद्र सिंह, कार्यवाहक तहसीलदार सोनू आर्य, वीडियो बाबूलाल रेगर साथ रहे। सरपंच चंदा पालीवाल , समाजसेवी व युवा नेता रोहिताश सैनी, सरपंच प्रतिनिधि नेतराम पालीवाल आदि ने शिविर में व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। मेडिकल टीम में कंपाउंडर रामोवतार सैनी, डाटा ऑपरेटर मुकेश सैनी, रणजीत सैनी, एएनएम टीनोपाल, निशा, प्रियंका, ताराचंद, शारदा, सुशीला मीणा, राजबाला, सीमा, प्रमिला , अशोक दास आदि ने सहयोग किया।
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव