पचलंगी के झडाया नगर बालाजी धाम में झुंझुनू जिला कलेक्टर ने किए दर्शन
वृक्षारोपण के लिए मंदिर परिसर में अच्छे पेड़ लगाने के लिए सरपंच को दिए आदेश
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी/ बाघोली वृक्षारोपण के लिए पंचायतों के दौरे पर आए जिला कलेक्टर उमरुद्दीन खान ने गांवों का दौरा कर पंचायतों को वर्षा आने पेड़ लगाने के लिए सरपंचों को कहा। शनिवार को उदयपुरवाटी के मंडावरा,मणकसास,खोह,बाघोली,सराय,पापडा, पचलंगी आदि गांवों का दौरा किया। उसके बाद झडाया नगर बालाजी धाम में पहुंच कर बालाजी के दर्शन किए । बालाजी परिसर में अच्छे पेड़ लगाने के लिए सरपंच चंदा पालीवाल को आदेश दिए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण कर वृक्षारोपण करने के लिए कहा। मणकसास व खोह में कलेक्टर ने शमशान भूमि, स्कूल परिसर आदि में निरीक्षण कर सरपंच गीता देवी गुर्जर को वर्षा होने पर पेड़ पौधे लगाने के लिए कहा। इस दौरान उदयपुरवाटी एसडीएम राजेंद्र सिंह, कार्यवाहक तहसीलदार सोनू आर्य, वीडियो बाबूलाल रेगर, सरपंच चंदा पालीवाल, युवा नेता रोहिताश सैनी, सरपंच प्रतिनिधि नेतराम पालीवाल, एलडीसी तिलक राज वर्मा, पुजारी सीताराम जांगिड़ रणजीत सैनी ,रामावतार सैनी , रामनिवास सैनी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।