दलित महिला सरपंच के ससुर से की मारपीट व गाली गलौज
कोटकासिम (संजय बागड़ी)
उपखंड की नांगल सालिया ग्राम पंचायत में महिला सरपंच अनीता कुमारी है। पुलिस के अनुसार नांगल सालिया सरपंच के ससुर रामकुमार पुत्र रघुबीर ने गुरुवार को कोटकासिम थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे उसने बताया कि बुधवार रात्रि को मैं उमराव पुत्र मक्खन को साथ लेकर बिजली चली जाने के कारण गांव में ही रहने वाले लाईन मेन बबलू के घर पर उसे बुलाने गया था ताकि वह आकर हटे हुए विद्युत तार को सही से जोड़ दे ताकि कालोनी में विद्युत सप्लाई चालू हो जाए। लेकिन जब हम बबलू के घर पहुंचे और वहां आवाज लगाई तो अंदर से नरेंद्र पुत्र रतन सिंह राजपूत निकला और हमारे साथ गाली गलोज की ओर फिर मारपीट भी प्रारम्भ कर दी। जाति सूचक अपशब्द भी कहे व यहां तक कह दिया कि तेरी पुत्रवधू सरपंच को उठा ले जाएंगे और सरपंची करना भुला देंगे।
झगडे की आवाज सुनकर वीरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश व विजय पुत्र मख्खन शर्मा भी अपने घर से बाहर आ गए और बीच बचाव किया। रिपोर्ट में रामकुमार ने यह भी बताया कि यह सब झगड़ा चुनावी रंजिश के चलते किया गया है जो कि हमें गरीब व अनुचित जाती से संबंध रखने वाला समझ कर किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।