डीजे की धुन पर नाचते युवक को लगा करंट, हुई मौत
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। बयाना उपखंड के गांव कनावर में बुधवार को डीजे की धुन पर नाचते युवकों के रंग में भंग उस समय हो गया जब नाचते युवकों में से एक युवक को तेज करंट लग गया। करंट लगने से मूर्छित हुए युवक को तुरंत बयाना के अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक जीतेनद्र पुत्र ज्ञानसिंह आयु 21 वर्ष निवासी कनावर बताया है। इस हादसे में पूरे गांव में शोक छाया हुआ है और बुधवार शाम को किसी घर में चूल्हें नही जल सके थे। इधर मृतक युवक के परिवार में कोहरा मचा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा बुधवार को तब हुआ जब वहां युवकों की ओर से दानवीर सम्राट मिहिर भोज का आकर्षक बोर्ड लगाने के उपलक्ष्य में डीजे पर संगीत बजाया जा रहा था। यह डीजे सिस्टम एक मिनी ट्रक में लगा हुआ था। जो काफी उंचा था कुछ युवक जोश में इस डीजे सिस्टम के उपर चढ गए जिनमें से इसी दौरान यह युवक वहां होकर गुजर रही 11 केवी विधुत लाइन की चपेट में आ गया और तेज करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली एचएम यतेन्द्रसिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची किन्तु तब तक युवक के शव को परिजन वहां से ले जा चुके थे।